वे कमलेया वे कमलेय
वे कमलेया मेरे नादान दिल
वे कमलेया वे कमलेय
वे कमलेया मेरे नादान दिल

दो नैनो के पेचीदा सौ गलियार
इन में खोकर तू मिलता है कह
तुझको अंबर से पिंजरे ज़्यादा प्यार
उड़ जा कहने से सुनता भी तू है कह

गल सुन ले आ गल सुन ले आ
वे कमलेया मेरे नादान दिल
वे कमलेया वे कमलेय
वे कमलेया मेरे नादान दिल नादान दिल

जा करना है तो प्यार कर
ज़िद पूरी फिर एक बार कर
कमलेया वे कमलेय

मनमर्ज़ी करके देख ल
बदले में सब कुछ हार कर
कमलेया वे कमलेय

तुझपे खुद से ज़्याद
यार की चलती ह
इश्क़ है ये तेर
या तेरी ग़लती ह
गर सवाब है त
क्यूँ सज़ा मिलती ह

दिल्लगी इक तेर
आज कल परसों क
नींद ले जाती ह
लूट के बरसों क
मान ले कभी त
बात ख़ुदग़र्ज़ी क

जिन पे चलक
मंज़िल मिलनी आसान ह
वैसे रस्ते तू चुनता है कह
कस्ती है दुनिया कस ले फिक्रे तान
उंगली पे आख़िर गिनता भी तू है कह

मर्ज़ी तेरी जी भर ले आ
वे कमलेया मेरे नादान दिल
वे कमलेय

जा करना है तो प्यार कर
ज़िद पूरी फिर इक बार कर
कमलेया वे कमलेय

मनमर्ज़ी करके देख ल
बदले में सब कुछ हार कर
कमलेया वे कमलेय

जा करना है तो प्यार कर
ज़िद पूरी फिर इक बार कर
कमलेया वे कमलेय

मनमर्ज़ी करके देख ल
बदले में सब कुछ हार कर
कमलेया वे कमलेय

Composição: Amitabh Bhattacharya / Pritam